Ant-
चीटियां पर्यावरण के लिए काफी मदद गार जीव होते है. वे सामाजिक कीड़े है , जिसका अर्थ है वे बड़ी कॉलोनियों या समूहों में रहते है . प्रजातियों के आधार पर चींटी कॉलोनियों में लाखो की संख्या में होती है .एक कोलिनी में 3 प्रकार की चीटियां होती है . पहली रानी दूसरी महिला मजदुर और तीसरा पुरुष . रानी और पुरुष के पंख होते है . पुरुष का काम सिर्फ रानी को बच्चे पैदा करने में मदद करने की होती है बाकि चीटियों का काम बच्चो की देख रेख करना और भोजन इकट्ठा करना होता है . रानी अपनी पूरी जिंदगी बच्चे पैदा करने में गुजार देती है .
![]() |
Why do ants walk in a line in Hindi ? |
चीटियां एक रेखा में क्यों चलती है ?
↪ चुकीं चीटियां सामाजिक कीड़े है, इसलिए वे एक साथ लाखो की संख्या में होते है जो की टीम के रूप में काम करती है . अच्छा संचार, कौसल उनकी सफलता की निशानी है . वे खाद्य पदार्थो , जानकारी का आदान -प्रदान करने के लिये तथा शिकारियों से घोषले के सुरक्षा के लिये "फेरोमोन " नामक रासायनिक पदार्थो पर निर्भर करती है. जब वे चलती है तो अपने पीछे इसी रसायन (सेंट) को छोड़ती है ये सेंट उन्हें अपने घर लौटने में मदद करती है. वे एक रेखा में चलती है क्योकि वे अपने प्रधान के सेंट का पीछा करती है और एक दूसरे को भी यही सेंट पास करती है. प्रत्येक प्रजाति के पास 20 अलग-अलग फेरोमोन की अपनी रासायनिक शब्दावली होती है. जिनसे विशेष खुशबु वाली सेंट बन सकती है . उनके एंटीना की युक्तियाँ रासायनिक शब्दो का अनुुुबाद करती है।
चीटियों के बारे में रोचक बाते :-
1.पूरी दुनिया में चीटियों की 1200 से अधिक जातियां पायी जाती है .
2.एक चींटी अपने वजन का 20 गुना तक उठा सकती है.
3.कुछ रानी चींटी कई सालो तक जीवित रहती है और करोडो बच्चे पैदा करती है.
4.चीटियों के कान नहीं होते वे जमीन पर हो रहे कम्पन को अपने पैरों से अनुभव कर चलती है.
5.जब चीटियां लड़ाई करती है तो सामान्य तौर पर लड़ने वाले में से किसी की मौत पक्की है .
6.जब चीटियां खाने की खोज में निकलती है तो अपने पीछे फेरोमोन ( Pheromone )
नामक रसायन छोड़ती है , ताकि वे जान सके की वे कहाँ है ?
7.रानी चीटियों के पंख होते है जिसे वो तब उतड़ती है जब नया घोसला शुरु करती है .
8.चीटियों के फेफड़े नहीं होते , ऑक्सीजन उनके पुरे शरीर में छोटे छेदो से प्रवेश करती है ,
और इन्ही से कार्बन डाइ ऑक्साइड बाहर निकलती है.
9.जब चीटियों की रानी मर जाती है तो घोसला केवल कुछ ही महीने तक जीवित रहती है.
10.रानी को शायद ही कभी बदला जाता है और श्रमिक चीटिया बच्चे पैदा नहीं कर सकते.
चीटियां के बारे में अपनी राय मुझे जरूर बताये .....................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें