बाये हाथ के लोग बेहतर होते है! उन्हें क्या बेहतर बनाता है ? वे अच्छा बोलते है , लिखते है,बात करते है, और सबसे जरुरी अपनी जिंदगी में ऐसा काम करते है जो करना सभी के बस की बात नहीं होती.
बाये हाथ के लोग बेहतर क्यों होते है ?
कुछ विशेषज्ञों का मनना है की बाये हाथ के लोग इसलिए बेहतर होते है क्योकि बाये हाथ से काम के कारने के कारन उनके दिमाग के काम करने की क्षमता बढ़ जाती है. क्योकि ज्यादातर लोग दाये हाथ के होते है इसलिए वे कुछ ज्यादा नया नहीं सोच सकते जबकि बाये हाथ वालो को इसमें नया सोचने का फायदा मिलता है .
आइये हम कुछ महान बाये हाथ वाले लोगो के बारे में जानते है -
लेओनार्दो डा विन्ची - इतिहास के सबसे बड़े चित्रकार और प्रतिभाशाली लोगो में से एक है.वे दाये से बाये की और लिखते थे , और इस प्रकार लिखते थे की उसे सिर्फ आयने के आगे रख कर ही पढ़ा जा सकता था. इतिहासकारो ने इस कला को MIRROR WRITING कहा ,उनकी रूचि सभी क्षेत्रो में थी और उनका योगदान भी सभी क्षेत्रो में है इसलिए उन्हें universal genius कहा जाता है
कला कभी ख़त्म नहीं होती केवल छोड़ दी जाती है .-डा विन्ची
![]() |
da vinci painting |
जीवन साइकिल की सवारी करने जैसा है , अपना संतुलन बनाये रखने के लिए आपको अवश्य चलते रहना चाहिए
![]() |
einstein |
मेरी क्यूरी -एक अटॉमिक साइंटिस्ट जिन्होंने theory of Radio activity खोज की. जिसके लिए उन्हें 2 नोबेल पुरस्कार भी मिला .
महात्मा गाँधी - जिसे भारत के राष्ट्रपिता के रूप में भी जाना जाता है. सत्य अहिंसा ,सेवा ,मानवता तथा जीवन की व्यवहारिकता के प्रतिक इस महा मानव का व्यक्तित्व एवं कीर्ति आज विश्वव्यापी है .
जहां प्यार है वहां जिंदगी है -गाँधी
![]() |
gandhi |
बिल गेट्स -दुनिया के सबसे बड़े अमीरो में से एक.
नरेंद्र मोदी-भारत के प्रधानमंत्री .
सचिन तेंदुलकर - एक बैट्समैन जिसने क्रिकेट में कई Record बनाये .
ओबामा - अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (अमेरिका के राजनीती के इतिहास में कई राष्ट्रपति थे )
कारन जोहर ,एंजलीना जोली ,प्रिंस विलियम ,लेडी गागा , मॉर्गन फ्रीमैन ,टॉम क्रूज इत्यादि
ऐसे हजारो और है जिनके बारे में मै यहां लिख नहीं पाया
बाये हाथ वालो पर शोध -
इतिहास में बाये हाथ वालो पर कई शोध किये गए जिनमे से एक है. डच शोधकर्ताओं ने 30 से अधिक पिछले अध्ययनो के परिणामो को मिला कर पांच लाख लोगो से सम्बंधित किया पर इस बात का परिणाम न निकला की बाये हाथ वालो को लाभ मिलता है .
जब आप भी बाये हाथ से कुछ दिन लिखेंगे तो अहसास होगा की आपका दिमाग कुछ नया सोच रहा है और आपकी क्षमता बढ़ रही है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें