हम सभी जानते है की हृदय या दिल हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है . अपनी छाती के बाई और हाथ रखिये और आप अपने दिल को धक-धक करते महसूस कर सकते है ! पर हमारा दिल क्यों धड़कता है ?
आइये इससे संबधित सभी बातो को जानते है :-![]() |
हमारा दिल क्यों धड़कता है ? |
हमारा दिल क्यों धड़कता है ?
→हम ऑक्सीजन के बिना जीवित नहीं रह सकते , जब हम सांस से ऑक्सीजन लेते है तब हमारा खून उसे पूरे शरीर में पहुँचता है ,लेकिन हमारा रक्त खुद प्रवाहित नहीं हो सकता .यहाँ हमारे दिल का काम शुरू होता है . दिल ऑक्सीजन युक्त रक्त को पम्प करता है और वह पूरे शरीर में पहुंच जाता है .
जब हम दौड़ते है तो हमारा दिल अधिक गति से धड़कता है क्यों ?
→जब हम दौड़ते है तब हमारे शरीर में ऑक्सीजन की खपत बढ़ जाती है जिससे हमें अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है तब हमारा दिल तेजी से उस ऑक्सीजन की पूर्ति करने के लिए काम करता है जिससे दिल की धड़कन बढ़ जाती है .
जब हम खतरे का सामना करते है तो दिल की धड़कने बढ़ जाती है क्यों ?
→हमारे शरीर में कुछ अंग हमारी सुरक्षा के लिए सजग रहते है . हमारा मस्तिष्क जैसे ही खतरा महसूस करता है तो एड्रेनालाईन हारमोन छोड़ता है . यही एड्रेनालाईन दिल की गति को बढ़ा देता है क्योंकि शरीर को अधिक ऑक्सीजन की जरूरत होती है जिससे हम उस तनाव को झेल लेते है .- इन्हे भी पढ़े -लोग आखे खोल कर क्यों सोते है?
- तीन तरीके बड़ा आदमी बनने के लिए!
हमारे दिल की आवाज़ "लुब-डब" जैसी क्यों सुनाई देती है ?
→जब आप स्टेथोस्कोप की सहायता से दिल की आवाज़ सुनते है तब यह लुब-डब जैसी आवाज़ करता है , यदि इसका जवाब बॉयोलॉजी में ढूंढा जाए तो वह काफी पेचीदा होगा .पर ये आवाज़ एक स्वस्थ दिल की आवाज़ है और यह सूचित करता है की आपका दिल ठीक से काम कर रहा है .
![]() |
हमारा दिल क्यों धड़कता है ? |
जब हम अपने चाहने वाले से पहली बार मिलते है तब हमारा दिल तेजी से धड़कने लगता है क्यों ?
→वो इसलिए क्योंकि एक ही समय में आप खुश भी होते है और घबराये हुए भी, जिससे आपका दिमाग दोनों मिश्रित भावनाओं के लिए एक साथ काम करता है .ह्रदय की गति सबसे तेज़ कब होती है?
→हृदय की गति सबसे तेज बचपन में होती है , लगभग 120 बिट्स प्रति मिनट . जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है हृदय की गति धीमी होती जाती है . एक 8 वर्ष के बच्चे का दिल 90 बिट्स प्रति मिनट होता है और
18 वर्ष के व्यक्ति का दिल 60-100 बिट्स प्रति मिनट तक होता है . आपका दिल कितना बड़ा होता है ?
→हर इंसान का दिल उसके मुट्ठी के आकार का होता हैहमारा दिल भी बाकी शरीर जैसे ही बढ़ता है , जैसे-जैसे शरीर बढ़ता है वैसे वैसे दिल भी बढ़ता है .
दिल का वजन कितना होता है ?
→जैसा की ऊपर आप पढ़ चुके है यह शरीर पर निर्भर करता है . फिर भी एक व्यस्क आदमी में दिल का वजन लगभग 250-300 ग्राम होता है .
❋ आपका खून आपके शरीर का हर दिन लगभग 1000 चक्कर लगता है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें