हम में से कुछ लोग
खुली आँखो के साथ सोते है . हो सकता है
आप सोते हो या आपका कोई सम्बन्धी खुली
आँखो के साथ सोता हो .
पर लोग खुली आँखों के साथ क्यों सोते है ? आपने सोचा है !
आइये इस से संबंधित सभी बातों को हम जानते है :-
![]() |
Why do people sleep by opening their eyes? |
लोग आँखें खोल कर क्यों सोते है ?
आमतौर पर यह लोगो के चेहरे की नसों में गड़बड़ी के कारण होता है . यह जन्म से भी हो सकता है और किसी दुर्धटना के बाद भी या मस्तिष्क से संबंधित किसी बीमारी के कारण भी .हालाँकि इसे अभी तक ठीक से नहीं समझा गया है .
हाँ , डॉक्टरों ने इसे एक बीमारी का नाम दिया है "lagophthalmos " (अगर व्यक्ति सोने वक्त अपनी आँखें बंद करने में असमर्थ हो )
इन्हे भी पढ़े -
कितने लोग आँखें खोल कर सोते है ?
ये एक अच्छी बात है की दुनिया में सिर्फ 10 % लोग ही आखे खोल कर सोते है .हमें आंखे बंद कर के क्यों सोना चाहिए ?
हर चीज के होने का एक कारण होता है ! उसी प्रकार हमारी आँखों में पलकें भी इसलिए है क्योंकि यहहमारी आँखों की रक्षा कर सके .पलकें बाहरी चीजों से आँखों की रक्षा करती है .
जब आप जागते है तो पलकें आपकी आँखों को साफ करता है और आँखो में नमी बना ये रखता है , और जब आप सोते है तो उसमे गंदगी भी जाने नहीं देता .
क्या ये सिर्फ इंसानों को होता है ?
बिलकुल नहीं ! यदि आप कुत्ते या बिल्ली के साथ रहते है तो आपने देखा होगा की वे कभी कभी आपको घूर रहे होते है लेकिन वास्तव में वे सो रहे होते है .जो लोग खुली आखो के साथ सोते है अक्सर उनकी
खुली आँखो के साथ सोने के क्या दुष्परिणाम है ?
आंखे लाल होती है , आँखो में खुजली,सूजन,नींद की कमी, चोट का खतरा, देखने की क्षमता कमजोर इत्यादि होता है.इसका इलाज क्या है ?
ये एक गंभीर रोग नहीं है . डॉक्टर इसे कुछ दवाओं और कुछ तरीकों से ठीक कर सकता है . पर ज्यादा दिन होने पर ये एक गंभीर बीमारी बन सकती है .अगर आपको ये बीमारी है तो क्या करे ?
आप सोने वक्त अपनी आँखो को किसी चीज से ढक ले , ताकि कोई चीज आपकी आँखो को नुकसान न पंहुचा पाए . और डॉक्टर की सलाह अवश्य ले वे इसे पूर्ण रूप से ठीक कर सकते है .
निष्कर्ष :-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें