why is sound a form of energy? (ध्वनि ऊर्जा का एक रूप क्यों है ?) - Negative OF you

मंगलवार, 13 मार्च 2018

why is sound a form of energy? (ध्वनि ऊर्जा का एक रूप क्यों है ?)

sound energy-

ध्वनि, ऊर्जा का एक रूप है क्योंकि यह कंपन से उत्पन्न होता है . ये कंपन तरंग  के रूप में होते है , और तरंगों को उत्पन्न होने के लिए दबाव (F-ma) और घनत्व (D-m/v)की आवश्यकता होती है . हम यह जानते है की दबाव और घनत्व ऊर्जा के ही रूप है . इसलिए ध्वनि ऊर्जा का एक रूप है. 
sound wave, wave, hd image
sound waves
जिस प्रकार ऊर्जा को न तो बनाया जा सकता है और न ही मिटाया जा सकता है , बल्कि एक रूप से दूसरे रूप में बदला जा सकता है .
ठीक उसी प्रकार ध्वनि को भी न तो बनाया जा सकता है न ही मिटाया जा सकता है बल्कि इसे भी ऊर्जा के एक रूप से दूसरे रूप में बदला जा सकता है . 
हम जब बोलते है तो इससे हवा में मौजूद अनु आपस में टकराते है और हमें आवाज़ सुनाई देती है .
वास्तव में ऊर्जा के मात्र दो ही रूप होते है :-

  • गतिज ऊर्जा -गति के कारण जो कार्य करने की क्षमता उत्पन्न होती है . (K.E-1/2 mv ²)
  • स्थितिज ऊर्जा -स्थिति के कारण जो कार्य करने की क्षमता उत्पन्न होती है .( P.E-mgh)

बाकी सभी ऊर्जा इन दो रूपों की अभिव्यक्ति है .
जिन तरंगों की कंपन 20कम्पन्न/sec से 20000कम्पन्न/sec हो सिर्फ उसी को हम सुन सकते है .
अलग-अलग लोगो के लिए सुनने की क्षमता अलग अलग हो सकती है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें